Dr. Sarvepalli Radhakrishnan worked in various roles from philosopher to President of India, but people remember him prominently for his contribution as a teacher. Radhakrishnan is known for dedicating his life towards education and improving standards in the field of education.
He had influenced many generations with his unique and worldwide achievements, great thoughts, ideas and actions. His contribution to modern India in social, philosophical, economic, cultural, political, spiritual and educational fields is unforgettable. He was a versatile personality, a true teacher, a philosopher and a guide to the entire country.
Dr. Sarvepalli Radhakrishnan Quotes One Shouldn’t Miss On Teacher’s Day
Reading a book gives us the habit of solitary reflection and enjoyment.
A literary genius, it is said, resembles all, though no one resembles him.
Religion is behaviour and not mere belief.
Teachers should be the best minds in the country.
True teachers are those who help us think for ourselves.
Knowledge gives us power, love gives us the fullness.
When we think we know, we cease to learn.
A life of joy and happiness is possible only on the basis of knowledge and science.
To look upon life as an evil and treat the world as delusion is sheer ingratitude.
Human life as we have it is only the raw material for Human life as it might be.
Books are the means by which we build bridges between cultures.
The worst sinner has a future, even as the greatest saint has had a past. No one is so good or bad as he imagines.
The ultimate self is free from sin, free from old age, free from death and grief, free from hunger and thirst, which desires nothing and imagines nothing.
The end-product of education should be a free creative man, who can battle against historical circumstances and adversities of nature.
Inspirational Quotes By Dr Sarvepalli Radhakrishnan
Sanskrit literature is national in one sense, but its purpose has been universal.
Hinduism is not just a faith. It is the union of reason and intuition that can not be defined but is only to be experienced.
One has to achieve not merely technical efficiency but greatness of Spirit.
Love thy neighbours as thyself because you are your neighbour. It is an illusion that makes you think that your neighbour is someone other than yourself.
The word Atman (Soul) means the "breath of life". Atman is the principle of man's life, the Soul that pervades his being, his breath, his intellect, and transcends them.
We need not seek a cause or a motive or a purpose for that which is, in its nature, eternally self-existent and free.
Wealth, power and efficiency are the appurtenances of life and not life itself.
Discontent with the actual is the necessary precondition of every moral change and spiritual rebirth.
Tolerance is the homage which the finite mind pays to the inexhaustibility of the infinite.
God is the Soul of all souls – The Supreme Soul – The Supreme Consciousness.
Atman is what remains when everything that is not the self is eliminated.
Man is a paradoxical being – the constant glory and scandal of this world.
It takes centuries to make a little history; it takes centuries of history to make a tradition.
The true teachers are those who help us think for ourselves.
Instead of celebrating my birthday, it would be my proud privilege if 5 September is observed as Teachers’ Day.
It is the unborn and immortal element in man, which is not to be confused with body, mind, or intellect.
Peace can come not by political or economic changes but through a change in human nature.
True religion is a revolutionary force: it is an inveterate enemy of oppression, privilege, and injustice.
All our world organizations will prove ineffective if the truth that love is stronger than hate does not inspire them.
God lives, feels, and suffers in every one of us, and in course of time, His attributes, knowledge, beauty and love will be revealed in each of us.
It is not God that is worshipped but the authority that claims to speak in His name. Sin becomes disobedience to authority not a violation of integrity.
The main function of a university is not to grant degrees and diplomas but to develop the university spirit and advance learning. The former is impossible without corporate life, the latter without honours and post-graduate.
Dr. Sarvepalli Radhakrishnan Quotes In Hindi
ज्ञान हमें शक्ति देता है, प्रेम हमें परिपूर्णता देता है।
जीवन का सबसे बड़ा उपहार एक महान जीवन का सपना है।
धन, शक्ति व दक्षता केवल जीवन के साधन हैं यह जीवन नहीं है।
संस्कृत साहित्य एक अर्थ में राष्ट्रीय है किन्तु इसका उद्देश्य सार्वभौमिक रहा है।
हर्ष और आनंद से परिपूर्ण जीवन केवल ज्ञान और विज्ञान के आधार पर संभव है।
जीवन को एक बुराई के रूप में देखना और दुनिया को एक भ्रम मानना तुच्छ सोच है।
किसी भी धार्मिक विश्वास या राजनीतिक सिद्धांत को सत्य की खोज में बाधा नहीं देनी चाहिए।
लोकतंत्र सिर्फ विशेष लोगों के नहीं बल्कि हर एक मनुष्य की आध्यात्मिक संभावनाओं पर विश्वास है।
मानव की प्रकृति स्वभाविक रूप से अच्छी है और आत्मज्ञान का प्रयास सभी बुराईयों को ख़त्म कर देगा।
अच्छा टीचर वो है, जो ताउम्र सीखता रहता है और अपने छात्रों से सीखने में भी कोई परहेज नहीं दिखाता।
दुनिया के सारे संगठन अप्रभावी हो जायेंगे यदि यह सत्य कि प्रेम द्वेष से शक्तिशाली होता है उन्हें प्रेरित नही करता।
लोकतंत्र कुछ विशेषाधिकार रखने वाले व्यक्तियों का ही नहीं बल्कि हर एक मनुष्य की आध्यात्मिक संभावनाओं में एक विश्वास है।
मेरा जन्मदिन मनाने की बजाय अगर 5 सितम्बर शिक्षक दिवस के रूप में मनाया जायेगा तो मैं अपने आप को गौरवान्वित अनुभव करूँगा।
मेरी महत्त्वाकांक्षा सिर्फ इतिहास लिखने की नहीं है बल्कि मन की गति को समझने, उसे व्यक्त करने और भारत के स्रोतों को मानव प्रकृति की प्रगाढ़ सतह पर प्रकट करने की है।
उम्र या युवावस्था का काल-क्रम से लेना-देना नहीं है। हम उतने ही नौजवान या बूढें हैं जितना हम महसूस करते हैं। हम अपने बारे में क्या सोचते हैं, यही मायने रखता है।
शिक्षक वह नहीं है जो छात्र के दिमाग में तथ्यों को जबरन ठूंसे बल्कि वास्तविक शिक्षक तो वह है जो उसे आने वाले कल की चुनौतियों के लिए तैयार करें।
शिक्षा के द्वारा ही मानव के मस्तिष्क का सदुपयोग किया जा सकता है। इसलिए संसार को एक ही इकाई मानकर शिक्षा का प्रबंधन करना चाहिए।
आध्यात्मिक जीवन भारत की प्रतिभा है।
सच्चा गुरु वो है जो हमें खुद के बारे में सोचने में मदद करता है।
सहिष्णुता वो श्रद्धांजलि है जो सीमित मन असीमित मन की असीमता को देता है।
मानवीय जीवन जैसा हम जीते हैं वो महज हम जैसा जीवन जी सकते हैं उसक कच्चा रूप है।
सच्चा धर्म एक क्रांतिकारी ताकत है, यह उत्पीड़न, विशेषाधिकार और अन्याय का एक प्रमुख दुश्मन है।
ऐसा बोला जाता है कि एक साहित्यिक प्रतिभा, सबको समान दिखती है पर उसके समान कोई नहीं दिखता है।
शिक्षा का परिणाम एक मुक्त रचनात्मक व्यक्ति होना चाहिए जो ऐतिहासिक परिस्थितियों व प्राकृतिक आपदाओं के विरुद्ध लड़ सके।
राष्ट्र, व्यक्तियों की तरह है। इसका निर्माण केवल इससे नहीं होता है कि उन्होंने क्या हासिल किया बल्कि इससे होता है कि उन्होंने क्या त्याग किया है।
धर्म डर पर जीत है और असफलता तथा मौत का विनाशक है।
किताबें पढ़ने से हमें एकांत में विचार करने की आदत और सच्चा आनंद मिलता है।
यह भारत की गहन आध्यात्मिकता है, न कि कोई महान राजनीतिक संरचना या सामाजिक संगठन। जिसका इसने निर्माण किया है। जो इसे समय के विध्वंस और इतिहास की दुर्घटनाओं को झेलने में सक्षम बनाता है।
जब हम ये सोचते हैं कि हम सब जानते हैं तब हमारा सीखना बंद हो जाता है।
एक साहित्यिक प्रतिभा, कहा जाता है कि हर एक की तरह दिखती है, लेकिन उस जैसा कोई नहीं दिखता।
भगवान हम सबके भीतर रहता है वह महसूस करता है व कष्ट सहता है और समय के साथ उसके गुण, ज्ञान, सौन्दर्य और प्रेम हममें से हर एक के अन्दर उजागर होंगे।
पुस्तकें वह माध्यम हैं, जिनके जरिये विभिन्न संस्कृतियों के बीच पुल का निर्माण किया जा सकता है।
घोर पापी लोगो का भी भविष्य है। यहाँ तक कि सबसे महान संत का भी अतीत रहा है। कोई भी अच्छा या बुरा नहीं है जितना कि वो सोचता है।
जिस तरह आत्मा किसी व्यक्ति की चेतन शक्तियों के पीछे की वास्तविकता है, उसी प्रकार परमात्मा इस ब्रह्माण्ड की समस्त गतिविधियों के पीछे का अनंत आधार है।
मानव का दानव बनना उसकी हार है। मानव का महामानव बनना उसका चमत्कार है। मनुष्य का मानव बनना उसकी जीत है।
धर्म व्यवहार है सिर्फ विश्वास नहीं।
अपने पड़ोसी से खुद की तरह प्रेम करो क्योंकि तुम खुद अपने पड़ोसी हो। ये भ्रम है जो तुम्हे ये सोचने पर विवश करता है कि तुम्हारा पड़ोसी तुम्हारे अलावा कोई और है।
आत्मा वो है जो तब भी रहती है जब सबकुछ नष्ट हो जाता है।
केवल निर्मल मन वाला व्यक्ति ही जीवन के आध्यात्मिक अर्थ को समझ सकता है। स्वयं के साथ ईमानदारी, आध्यात्मिक अखंडता की अनिवार्यता है।
तकनीकी ज्ञान के अलावा हमें आत्मा की महानता को प्राप्त करना भी जरूरी है।
ईश्वर की पूजा नहीं होती बल्कि उन लोगों की पूजा होती है जो उनके नाम पर बोलने का दावा करते हैं। पाप पवित्रता का उल्लंघन नहीं ऐसे लोगों की आज्ञा का उल्लंघन बन जाता है।
कोई भी आजादी तब तक सच्ची नहीं होती जब तक उसे विचार की आजादी प्राप्त न हो।
हिन्दू धर्म सिर्फ एक आस्था नहीं है बल्कि यह तर्क और अन्दर से आने वाली आवाज़ का समागम है जिसे सिर्फ अनुभव किया जा सकता है परिभाषित नहीं।
ऐसा कहा जाता है कि धर्म के बिना आदमी उस घोड़े की तरह है जिसमे पकड़ने के लिए लगाम न हो।
सचमुच ऐसा कोई बुद्धिमान नहीं है जो स्वयं को दुनिया के कामकाज से अलग रख कर इसके संकट के प्रति असंवेदनशील रह सके।
शांति राजनीतिक या आर्थिक बदलाव से नहीं आ सकती बल्कि मानवीय स्वभाव में बदलाव से आ सकती है।
कोई भी जो स्वयं को सांसारिक गतिविधियों से दूर रखता है और इसके संकटों के प्रति असंवेदनशील है वास्तव में बुद्धिमान नहीं हो सकता।
कला मानवीय आत्मा की गहरी परतों को उजागर करती है। कला तभी संभव है जब स्वर्ग धरती को छुएं।
मृत्यु कभी भी एक अंत या बाधा नहीं है बल्कि यह एक नए कदम की शुरुआत है।
कवि के धर्म में किसी सिद्धांत के लिए कोई जगह नहीं है।
हमें मानवता को उन नैतिक जड़ों तक वापस ले जाना चाहिए जहाँ से अनुशासन और आजादी दोनों का उद्गम शुरू हो।
पवित्र आत्मा वाले लोग इतिहास के बाहर खड़े हो कर भी इतिहास रच देते हैं।
देश लोगों की तरह सिर्फ जो हासिल किया उससे नहीं बल्कि जो छोड़ा उससे भी निर्मित होता है।
Thanx for the effort, keep up the good work Great work, I am going to start a small Blog Engine course work using your site I hope you enjoy blogging with the popular BlogEngine.net.Thethoughts you express are really awesome. Hope you will right some more posts.
This web site is really a walk-through for all of the info you wanted about this and didn’t know who to ask. Glimpse here, and you’ll definitely discover it.
Woah! I’m really loving the template/theme of this blog. It’s simple, yet effective. A lot of times it’s challenging to get that “perfect balance” between superb usability and visual appeal. I must say you’ve done a fantastic job with this. In addition, the blog loads super fast for me on Chrome. Superb Blog!